डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V17 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

vivo-v17-pro-with-dual-pop-up-selfie-camera-launched-in-india
[email protected] । Sep 23 2019 5:56PM

वीवो वी17 प्रो की कीमत 29,990 रुपये है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में मिलता है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन की बिक्री आधिकारिक वीवो ईशॉप, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर 28 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V17 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गया था। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह मार्केट में आना वाला ऐसा पहला फोन है जिसमें डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवी वी17 प्रो में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इस फोन में पुराने वेरिएंट वाले स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है। फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Apple 7th Gen iPad आता है एप्पल पेंसिल सपोर्ट के साथ, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन

- वीवी वी17 प्रो में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया जिसका असपेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन के टॉप पर मौज़ूद 2D कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास की प्रोटेक्शन है। वहीं, पिछले हिस्से पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।

- वीवो वी17 प्रो फनटच ओएस 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। 

- वीवो वी17 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 8 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर है एफ/ 1.8। 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा भी है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में डुअल पॉप अप कैमरा दिया गया।  इसमें 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास और बाइदू शामिल हैं। 

- फोन 4,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 (2019) हुआ सस्ता, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा

Vivo V17 Pro की कीमत

वीवो वी17 प्रो की कीमत 29,990 रुपये है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में मिलता है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन की बिक्री आधिकारिक वीवो ईशॉप, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर 28 सितंबर से शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़