3 रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानिए फीचर्स और नई कीमत
Vivo S1 में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo ने अपने स्मार्टफोन वीवो एस1 की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने फोन की कीमत को 1 हजार रुपये कम कर दिया है। वीवो के इस फोन को अब आप को 16,990 रुपये में खरीद पाएंगे। वीवो एस1 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये थी। कटौती के बाद इसका दाम 16,990 रुपये हो गया है। Vivo India ई-स्टोर की लिस्टिंग से साफ है कि दाम में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। यह भी साफ है कि फोन के बाकी वेरिएंट अपनी पुरानी कीमत में बिकते रहेंगे। ग्राहक Vivo S1 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 लॉन्च, इसमे हैं क्वाड कैमरा सेटअप और शानदार बैटरी
वीवो के इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4,500 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: कैसे रखें 'हैकर्स' से अपने स्मार्ट फोन को सुरक्षित?
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन
- वीवो एस1 ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।
- स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- Vivo S1 में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
- कैमरा की बात करें तो वीवो का यह फोन तीन रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं।
- फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
अन्य न्यूज़