तो आ गया ट्विटर का विकल्प, जानिए ब्लू स्काई के बारे में!
आपको बता दें कि ब्लूस्काई का इंटरफ़ेस अपेक्षाकृत साधारण है, इसमें 256 अक्षरों की पोस्ट के लिए एक बटन का ऑप्शन मौजूद है। यहां पर आप अपनी पोस्ट में चाहे तो फोटो भी जोड़ सकते हैं, आपके नेविगेशन के नीचे की साइड में सर्च ऑप्शन मौजूद है।
हाल फिलहाल टि्वटर सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में से एक है। क्या आम क्या खास, हर कोई ट्विटर पर आज उपस्थित है।
टि्वटर ट्रेंड्स तो मानो लोगों के लिए किसी भी मुद्दे को ट्रेंड कराने का पसंदीदा स्थान बन गया है। रोज ही किसी न किसी मुद्दे पर हजारों से लेकर लाखों लोग ट्वीट करते हैं और वह टॉपिक देश भर में चर्चा में आ जाता है। इसको बनाने वाले जैक डोर्सी का विजन हमेशा ही स्पष्ट रहा है, हालांकि बाद के दिनों में ट्विटर कंपनी में बहुत सारी उथल-पुथल हुई और अब ट्विटर कंपनी की कमान एलन मस्क के हाथ में आ गई है।
ऐसे में ट्विटर में तमाम बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। अब इसका ब्लू टिक पेड फीचर हो गया है और आने वाले दिनों में कंटेंट क्रिएटर्स को ट्विटर से कमाई करने का अवसर भी देने की बात कही जा रही है।
हालांकि ट्विटर में इन सारे बदलाव को इसके फाउंडर जैक डोर्सी नहीं चाहते रहे होंगे, तभी उन्होंने इस कंपनी को बेहद सावधानी से बिल्ड किया, किंतु अब जबकि जैक डोर्सी टि्वटर से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं तो उन्होंने 'ब्लूस्काई' नाम का एक नया एप्लीकेशन मार्केट में लांच किया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में नए लॉन्च हुए कैनन के RF 100-300mm टेलीफोटो लेंस के बारे में सब कुछ जानें
शुरुआती तौर पर इसे ट्विटर अल्टरनेटिव के तौर पर ही देखा जा रहा है, अर्थात माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के रूप में 'ब्लूस्काई उभर सकता है। अगर इसमें ऑप्शन की बात करें तो ब्लू स्काई में ट्विटर के मुकाबले कहीं ज्यादा ऑप्शन हैं।
एक-एक करके अगर फीचर की बात करें तो ब्लूस्काई में एक खास तरह का एल्गोरिदम रहेगा जिसमें ट्वीट, बुकमार्क, डीएम, रीट्वीट, हैशटैग जैसे कई ऑप्शन तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही साथ इस पर बड़ा पोस्ट भी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि ब्लूस्काई का इंटरफ़ेस अपेक्षाकृत साधारण है, इसमें 256 अक्षरों की पोस्ट के लिए एक बटन का ऑप्शन मौजूद है। यहां पर आप अपनी पोस्ट में चाहे तो फोटो भी जोड़ सकते हैं, आपके नेविगेशन के नीचे की साइड में सर्च ऑप्शन मौजूद है। आपको बता दें कि ब्लूस्काई यूज करने वाले यूजर्स अपने अकाउंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक कर सकते हैं।
चलते-चलते आपको बता दें कि ऐप इंटेलिजेंस फर्म डाटा.एआई के अनुसार ब्लूस्काई एप्पल के आईओएस पर 240000 बार इंस्टॉल हुआ है अर्थात एक बढ़िया सैंपल डाटा कंपनी के पास है और वह यूजर्स की च्वाइस को ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्ट को सशक्त कर सकती है।
यह भी एक फैक्ट है कि ट्विटर जैसी कंपनियां रोज नहीं बनती है और बहुत मुश्किल होता है जब आप किसी जायंट कंपनी को जो 1 लेवल पर इंटरनेशनल कंपनी बन चुकी है, उसको चैलेंज कर सकें, किंतु संसार ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जहां इस तरह की चुनौतियों को लोगों ने पार किया है।
हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि खुद ट्विटर को बनाने वाले जैक डोर्सी ब्लूस्काई में मौजूद हैं तो अब देखने वाली बात होगी कि आखिर ट्विटर से बेहतर क्या दिलचस्प आने वाला है, जैक डोर्सी ऐसा क्या लाने वाले हैं ?
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़