सैमसंग ने लांच किये दो शानदार फ्लिप स्मार्टफोन, कवर स्क्रीन बनाती है खास
Galaxy Fold 4 फोन को लेकर कई लोगों का सवाल होगा कि क्या यह वॅाटर प्रूफ भी है? अगर हम Galaxy Fold 4 की तो इसको पूरी तरह वॅाटर प्रूफ या डस्ट प्रूफ नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि यह फोन IP68 रेटिंग वाला नहीं है।
सैमसंग कंपनी मार्केट में लगातार दबतबा बनाने की कोशिश में लगी हूई है। सैमसंग ने एक के बाद एक दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। इन दोनो मोबाइल फोन्स को Galaxy Fold 4 और Galaxy Flip 4 नाम दिया गया है। आइये देखते हैं कि पहले के मुताबिक दोनो स्मार्टफोन्स में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें, कि फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को आप आसानी से पॅाकेट में रख सकते हैं। Galaxy Flip 4 की बात करें तो इसमें कई बदलाव हुए हैं। हालांकि, इस फोन की डिजाइन को लगभग पहले जैसा ही रखा गया है।
इसके अलावा इस फोन में आपको दो स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें आपको 1.9 इंच की कवर स्क्रीन देखने को मिलेगी जो Galaxy Flip 3 की तुलना में बड़ी है। इसकी मदद से आप बिना फोन खोले ही कीसी भी मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं और इसको अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो इंस्टॉल नहीं कर लिया है यह खतरनाक एप
क्या वॅाटर प्रूफ भी है Galaxy Fold 4
इस फोन को लेकर कई लोगों का सवाल होगा कि क्या यह वॅाटर प्रूफ भी है? अगर हम Galaxy Fold 4 की तो इसको पूरी तरह वॅाटर प्रूफ या डस्ट प्रूफ नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि यह फोन IP68 रेटिंग वाला नहीं है। हालांकि, इसमें IPX8 रेटिंग दिया गया है जो कि कुछ हद तक वॅाटर प्रूफ है।
यदि हम इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह फोन 45 प्रतिशत तक मजबूत है। Galaxy Fold 4 को आप आधा खोलकर भी प्रयोग कर सकते हैं। उस दौरान यह फोन एक मिनी कम्प्यूटर की तरह प्रतीत होता है। इसके अलावा आप इसकी कवर डिस्प्ले की मदद से फ्रंट कैमरे के स्थान पर बैक कैमरे से पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, इसकी मदद से आपके फोन की बैटरी में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा क्योंकि आपको नोटिफिकेशन्स के लिए फोन को बार-बार खोलना नहीं पड़ेगा।
अन्य न्यूज़