Samsung Galaxy M10 और M20 भारत में लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

samsung-galaxy-m10-and-m20-launched-in-india
[email protected] । Jan 30 2019 12:43PM

सैमसंग गैलेक्सी एम10 के शुरुआती 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 7,990 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम20 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएं की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।

Samsung ने एम सीरीज के तहत भारतीय बाजार में 2 शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम 10 और एम 20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 दोनों में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही दोनो स्मार्टफोन में वी डिस्प्ले पैनल है। फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। सैमसंग के इन बजट स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 के स्पेसिफिकेशन के बारे में।


इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A9 Pro (2019) हुआ लॉन्च, इसमें हैं 3 ट्रिपल रियर कैमरा


Samsung Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन

- Samsung Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर रन करता है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका अस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। 

- इस फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज।

- Samsung के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है।  प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

- फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः Honor View 20 लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन

- स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर रन करता है।

- सैमसंग गैलेक्स एम20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 है। 

- फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू दिया गया है।

- इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

- सैमसंग गैलेक्स एम20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।

- फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। बैक पेनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में  8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

- फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

- स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

- फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 7 भारत में जल्द होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M10 और M20 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम10 के शुरुआती 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 7,990 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम20 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएं की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। जबकि 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इन दोनों ही फोन को आप Amazon.in और Samsung India ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़