Samsung Galaxy A9 में 4 रियर कैमरे और 8GB रैम, 28 नवंबर से शुरू होगी बिक्री

samsung-galaxy-a9-sale-start-on-28-november-know-all-features-here
[email protected] । Nov 24 2018 5:15PM

सैमसंग ने भारत में अपना 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 दुनिया का ऐसे पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं।

सैमसंग ने भारत में अपना 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 दुनिया का ऐसे पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके 4 रियर कैमरे ही हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है। आइये जानते हैं Samsung Galaxy A9 के स्पेसिफिकेशन के बारें में...

Samsung Galaxy A9 के स्पेसिफिकेशन

- Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए9 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है।

डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।

- समार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन का प्राइमरी कैमरा 24 mp और एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। सेकंडरी कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड है जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है, जबकि चौथा और आखिरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-  फोन में 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

- फोन को 3800 एमएएच की बैटरी पावर देती है, फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

- फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम मॉडल 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़