Samsung Galaxy A9 Pro (2019) हुआ लॉन्च, इसमें हैं 3 ट्रिपल रियर कैमरा

samsung-galaxy-a9-pro-2019-launched-with-triple-rear-camera
[email protected] । Jan 28 2019 2:53PM

Samsung Galaxy A9 Pro (2019) की कीमत की बात करें तो फोन को 599,500 कोरियाई वॉन (करीब 37,800 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे और ग्रीन रंग में लॉन्च किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

Samsung ने Samsung Galaxy A9 Pro (2019) दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन का डिजाइन Samsung Galaxy A8s से काफी मिलती जुलती है। इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। 1Samsung Galaxy A9 Pro के डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले से लैस है। सेल्फी सेंसर स्क्रीन पर बायीं तरफ दिया गया है। ये फोन काफी स्लिम है, फोन में बेजल न के बराबर है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः Honor View 20 लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A9 Pro (2019) के स्पेसिफिकेशन 

- Samsung Galaxy A9 Pro में 6.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- गैलेक्सी ए9 प्रो (2019) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ही 10 में मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी ने इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

- फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।

- फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

- बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- स्मार्टफोन का पावर देने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M20 बजट स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A9 Pro (2019) की कीमत 

Samsung Galaxy A9 Pro (2019)  की कीमत की बात करें तो फोन को 599,500 कोरियाई वॉन (करीब 37,800 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे और ग्रीन रंग में लॉन्च किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़