सैमसंग ने Samsung Galaxy A10s किया लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए10एस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सैमसंग ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए10 का अपग्रेड है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में इनफिनिटी वी डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए10एस की कीमत के बार में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड रंग में आएगा। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए10एस हैंडसेट भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए10 का अपग्रेड है। इस फोन को 8,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं Samsung Galaxy A10s के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
इसे भी पढ़ें: Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी ए10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलेगा।
- स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है जिसका एसपेक्ट रेशियो 19:9 है।
- सैमसंग गैलेक्सी ए10एस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है।
- कैमरे की बात करे तो फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं।
अन्य न्यूज़