Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

samsung-galaxy-a10-galaxy-a20-galaxy-a30-prices-dropped-know-features-and-new-price
[email protected] । May 6 2019 6:52PM

Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि पुरानी कीमत 12,490 रुपये थी। वहीं, Galaxy A30 को 15,490 रुपये में खरीदा पाएंगे। पहले सैमसंग गैलेक्सी ए30 को 16,990 रुपये में बेचा जाता था।

Samsung ने Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमतों मे कटौती की है। अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दें। सैमसंग गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए30 नई कीमत में सैमसंग के ऑनलाइन शॉप और अमेज़न पर लिस्ट कर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। पहले इस फोन की कीमत 8,490 रुपये से शुरू होती थी। Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि पुरानी कीमत 12,490 रुपये थी। वहीं, Galaxy A30 को 15,490 रुपये में खरीदा पाएंगे। पहले सैमसंग गैलेक्सी ए30 को 16,990 रुपये में बेचा जाता था।

इसे भी पढ़ें: Vivo Y17 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन

- Samsung Galaxy A10 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। 

- फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आता है।

- फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

- सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 3,400 एमएएच की बैटरी है।

इसे भी पढ़ें: कम बजट वालों के लिए Realme Pro 2 है एक अच्छा ऑप्शन, फिस से कम हुई कीमत

Samsung Galaxy A20 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। 

- Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए20 में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

- फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन, जानिए Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स

Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वैरिएंट नें माइक्रोएसडी कार्ड  सपोर्ट दिया गया है।

- कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

- फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़