सैमसंग गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

samsung-galaxy-a-30-and-a50-launched-know-features
[email protected] । Feb 26 2019 5:37PM

सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है और न ही इनकी उपलब्धता के बारे में कुछ बताया है। इन फोन को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। 28 फरवरी को इंडिया में होने वाले इवेंट में सैमसंग दोनों फोन को लॉन्च कर सकता है।

सैमसंग ने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोंनों स्मार्टफोन का नाम Galaxy A30 और Galaxy A50 है। दोनों ही फोन में 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं गैलेक्सी ए 30 और गैलेक्सी 50 के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Realme 2 Pro की कीमतें हुई कम, कम बजट वालों के लिए एक अच्छा मौका, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वैरिएंट नें माइक्रोएसडी कार्ड  सपोर्ट दिया गया है।

- कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

- फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9 Plus की कीमत हुई कम, ये है नया दाम

Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन

-सैमसंग A50 में भी 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन दी गई है।

- फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वैरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड  सपोर्ट दिया गया है।

- कैमरा सेटअप की बात करें तो यह तीन रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। 

- इस फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

- गैलेक्सी ए 50 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

इसे भी पढ़ें: Huawei Nova 4 लॉन्च, इसमें है 48mp का कैमरा और 8जीबी रैम

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है और न ही इनकी उपलब्धता के बारे में कुछ बताया है। इन फोन को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। 28 फरवरी को इंडिया में होने वाले इवेंट में सैमसंग दोनों फोन को लॉन्च कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़