नए अवतार में आया Redmi Note 8 Pro, जानिए क्या है खासियत

redmi-note-8-pro-new-variant-launched-know-features-and-price
[email protected] । Nov 9 2019 9:12AM

रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है।

शाओमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro अब एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो को डीप सी ब्लू रंग में उतारा गया है। नया कलर वेरिएंट 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल और 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ आता है। शाओमी के इस फोन में गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Plus, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। 

- फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। 

- फोन में 8 जीबी तक रैम दी गई हैं। 

- रेडमी नोट 8 प्रो गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। 

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।

- कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में  4 रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। 

- फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

- इसमें बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। 

इसे भी पढ़ें: डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Vivo V17 Pro हुआ सस्ता, कम दाम में हैं बेहतरीन फीचर्स

Redmi Note 8 Pro की कीमत

रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़