Redmi Note 7 Pro की ओपन सेल 12 जुलाई तक, जानिए कीमत

redmi-note-7-pro-goes-on-open-sale-till-july-12-know-price
[email protected] । Jul 11 2019 12:40PM

रेडमी नोट 7 प्रो (रिव्यू) के तीन वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 7 प्रो नेपट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध है।

Redmi Note 7 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। रेडमी नोट 7 प्रो 12 जुलाई तक ओपन सेल में बेचा जाएगा। यह सेल सेल Flipkart और मी डॉट कॉम पर आयोजित होगी। अब तक रेडमी नोट 7 सीरीज़ के करीब 1.5 करोड़ हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है और इसी खुशी में रेडमी ने ओपन सेल का ऐलान किया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 7 प्रो में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारें में।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

- यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

- स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। 

- फोन के  बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। 

- स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

- रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 

- रैम और स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

- कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (सोनी आईएमएक्स586) है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

- फोन में 4000mah की बैटरी दी गई है। 

- फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट सपोर्ट करता है। 

इसे भी पढ़ें: Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 7 Pro की कीमत

रेडमी नोट 7 प्रो (रिव्यू) के तीन वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 7 प्रो नेपट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़