Realme 3 में है वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा, जानिए कीमत

realme-3-launched-in-india-know-features-and-price
[email protected] । Mar 11 2019 6:27PM

भारत में रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने  रियलमी 3 को हाल ही में लॉन्च किया। ये फोन कंपनी कम बजट वालों के लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में  ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरिएंट में आता है। फोन में हीलियो पी 70 प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

इसे भी पढ़ें: Moto G7 Power बजट स्मार्टफोन में है 4 जीबी रैम, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है।

फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।

इस स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। 

फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

Realme 3 का डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: Nokia 8.1 का नया वैरिएंट लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम

Realme 3 की कीमत और उपलब्धता

भारत में रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़