Realme 2 Pro की कीमतें हुई कम, कम बजट वालों के लिए एक अच्छा मौका, जानिए फीचर्स

realme-2-pro-price-dropped-know-features-and-price
[email protected] । Feb 16 2019 7:46PM

Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 13,990 की जगह 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा, इस वैरिएंट की कीमत पहले 15,990 रुपये थी।

अगर आप 15 हजार के प्राइस रेंज में एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो इस समय आपके लिए Realme 2 Pro एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। Realme 2 Pro की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन के 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिेएंट की कीमत 1,000-1,000 रुपये कम की गई है। इसके अलावा हाल ही में Realme ब्रांड के अन्य कई फोन की कीमतों में भी कटौती की गई है।

इसे भी पढ़ेंः Nokia 5.1 Plus का 4 जीबी और 6जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स

Realme 2 Pro की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा, नॉच और 4, 6 और 8 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S9 Plus की कीमत हुई कम, ये है नया दाम


Realme Pro 2 के स्पेसिफिकेशन

- Realme Pro 2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।

- Realme 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है।

- स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

- हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज।

- Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- सैल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन में 3500Mah की बैटरी दी गई है।

- कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल है।


Realme 2 Pro की कीमत और उपलब्धता

Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 13,990 की जगह 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा, इस वैरिएंट की कीमत पहले 15,990 रुपये थी। इन दोनों ही वैरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़