Tech News: घर बैठे ही ऑर्डर करें BSNL सिम कार्ड, लॉन्च हुई डिलीवरी सर्विस

 BSNL SIM card
Common Creatives

बीएसएनएल ने हाल ही में सिम कार्ड होम डिलीवरी सर्विस सिर्फ प्री-पेड सिम कार्ड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए एक नया पोर्टल भी लॉन्च किए गया है, जहां से यूजर्स नए सिम कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने ग्राहको को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल,  BSNL ने सिम कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस शुरु की है। वहीं, प्राइवेट कंपानियां पहले से ही अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं। आपको बता दें कि,  BSNL की सिम कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस फिलहाल गुरुग्राम और गाजियाबाद में शुरु हो चुकी है। बहुत जल्द ही अन्य शहरों में सेवा शुरु होगी।

प्री-पेड सिम कार्ड के लिए होम डिलीवरी सर्विस

जानकारी के मुताबिक, BSNL की इस सर्विस की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार  BSNL की सिम कार्ड होम डिलीवरी सर्विस फिलहाल प्री-पेड सिम कार्ड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए एक नया पोर्टल भी लॉन्च हुआ है जहां से यूजर्स सिम कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें, सिम कार्ड की होम डिलीवरी के लिए  BSNLने Prune के साथ साझेदारी की है जो कि टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी है।  वहीं, यूजर्स Prune की वेबसाइट पर जाकर प्लान और सिम कार्ड चुन सकते हैं। उसी प्लान के साथ सिम डिलीवर किया जाएगा। 

 होम डिलीवरी के लिए कैसे करें  BSNL सिम ऑर्डर

-सबसे पहले आप  https://prune.co.in/mno-bsnl/ पर विजिट करें।

- इसके बाद जहां डिलीवरी चाहिए वह एड्रेस मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ डालना होगा।

- इसके बाद प्लान का चयन करें और सिम ऑर्डर करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़