OnePlus ले लाया नया फोन, ऐपल को दे रहा टक्कर, कोर टेस्ट में iPhone 16 को पछाड़ा
वनप्लस 13 का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर आईफोन 16 से A18 चिप से बेहतर है। लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 13 में 3.53GHz पर क्लॉक्ड 6 सीपीयू कोर और 2.32GHz पर क्लॉक्ड दो सीपीयू कोर दिए गए हैं। इससे ये पता चलता है कि फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर देने वाली है।
वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। ये अपकमिंग फोन OnePlus 13 है। ये फोन अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले मॉडल नंबर PJZ110 वाला ये फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक गीकबेंच के सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में इस फोन ने जबर्दस्त परफॉर्म किया।
वहीं रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 13 का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर आईफोन 16 से A18 चिप से बेहतर है। लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 13 में 3.53GHz पर क्लॉक्ड 6 सीपीयू कोर और 2.32GHz पर क्लॉक्ड दो सीपीयू कोर दिए गए हैं। इससे ये पता चलता है कि फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर देने वाली है। ये प्रोसेसर अगले महीने होने वाले टेक समित 2024 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि TSMC इस चिपसेट को बनाने के लिए अपने सेकंड जेनरेशन 3nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को यूज कर रही है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 13 स्मार्टफोन 16 जीबी रैम और एंड्रॉयड 15 ओएस से लैस है। फोन को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 3236 और मल्टी कोर टेस्ट में 10,049 प्वॉइंट मिले हैं। वहीं, ऐपल के A18 चिपसेट को गीकबेंच ने सिंगल कोर टेस्ट में 3114 और मल्टी कोर टेस्ट में 6,666 पॉइंट दिए थे। इससे ये कहा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस 13 में ऑफर होने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट परफॉर्मेंस में आईफोन 16 और A18 चिप से बेहतर है।
अन्य न्यूज़