वन प्लस का सबसे सस्ता फोन नॉर्ड लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत
वन प्लस स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट आने वाले हैं। इन वैरिएंट में 6जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इकलौता भारत में मिलने वाले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
वन प्लस कंपनी स्मार्टफोन बॉयर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। काफी समय से कंपनी ने अपने नए 5जीफोन नॉर्ड की मार्केट में हाइप बना रखी थी। आज उस से पर्दा उठ गया है। जी हां, वन प्लस ने नॉर्ड लॉन्च कर दिया है। भारतीय मार्केट में अभी तक इस सेग्मेंट में 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं हुए हैं। और कंपनी का दावा है कि कम कीमत के बावजूद क्वॉलिटी व पर्फॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया गया है। इस फोन की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी और भारत में इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन बेचा जाएगा। कंपनी ने नॉर्ड फोन के ब्लू मार्बल और ग्रे कलर वैरिएंट में पेश किया है।
इसे भी पढ़ें: वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो हुए लॉन्च, जानें इसकी कीमत
चलिए नज़र डालते हैं वन प्लस के नए फोन नॉर्ड के फीचर, स्पेसिफिकेशंस और कीमत पर-
वन प्लस नॉर्ड का कैमरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक वन प्लस नॉर्ड के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के पीछे 4 कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वन प्लस के इस नए फोन में डुअल फ्रंट कैमरे आता है जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही, ग्रुप सेल्फी लेने के लिए इस फोन के फ्रंट कैमरे में भी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ आता है जो बेहतर फोटो व वीडियो खींचता है।
वन प्लस नॉर्ड के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी का प्रोसेसर मिलता है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ऑक्सीजन 10.5 पर काम करता है। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रैच और क्रैक से बचाने के लिए इसमें बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के अंदर 30 वॉप फास्ट चार्ज सपोर्ट करने वाली 4,200 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन में आया है- ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स।
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 5020mAh की बैटरी, जानें कीमत
वन प्लस नॉर्ड की कीमत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में वन प्लस स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट आने वाले हैं। इन वैरिएंट में 6जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इकलौता भारत में मिलने वाले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जो कि सिंतबर से ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन आपको 29,999 रुपये की कीमत में मिलता है। ये दोनों ही वैरिएंट बिक्री के लिए 4 अगस्त से ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही कस्टमर को सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Moto G 5G Plus, जानिए सभी फीचर्स
वन प्लस बड्स
भारत में वायरलेस ईयरफोन्स की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने भी वन प्लस बड्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 4,990 रुपये है, जो 30 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। और दस मिनट के चार्ज पर आप दस घंटे के लिए ईयरफोन्स को सुन सकते हैं। साथ ही, आप इस ईयरबड्स को तीन रंगों के ऑप्शन बैल्क, ब्लू, व्हाइट में खरीद सकते हैं।
- शैव्या शुक्ला
अन्य न्यूज़