ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Plus, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

moto-g8-plus-launched-in-india-know-features-and-price
[email protected] । Oct 26 2019 12:58PM

मोटो जी8 प्लस की कीमत 13,999 रुपये है। ये कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक रंग में मिलता है। मोटो का ये नया फोन अक्टूबर महीने के अंत से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा।

मोटो ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो का यह फोन है जी8 प्लस। मोटो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में वाटर रेपलेंट डिज़ाइन दिया गया है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 15 वॉट टर्बोपावर  का सपोर्ट दिया गया है। मोटो जी8 प्लस में सेल्फी के शौकीनों के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Vivo V17 Pro हुआ सस्ता, कम दाम में हैं बेहतरीन फीचर्स

Moto G8 Plus के स्पेसिफिकेशन

- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

- मोटो जी8 प्लस स्टॉक एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

- कैमरी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका साथ देगा 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर और 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में  एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

- मोटो जी8 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला के इस फोन के 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

- फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल का कैमरा

Moto G8 Plus की कीमत

मोटो जी8 प्लस की कीमत 13,999 रुपये है। ये कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक रंग में मिलता है। मोटो का ये नया फोन अक्टूबर महीने के अंत से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़