Huawei Y7 Pro (2019) में है वाटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा

huawei-y7-pro-have-waterdrop-notch-and-dual-rear-camera
[email protected] । Jan 2 2019 6:48PM

Huawei ने Y7 Pro (2019) स्मार्टफोन को वियतनाम में पेश किया है, जहां इसकी कीमत करीब 11,900 रुपये है। भारत में ये स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Huawei ने Huawei Y7 Pro (2019) को लॉन्च कर दिया गया है।  वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ हुवावे वाई7 प्रो (2019) एक दमदार फोन साबित हो सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3 जीबी कै रैम दी गई है। फिलहाल इस फोन को सिर्फ वियतनाम में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं हुवावे वाई7 प्रो (2019) के और भी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः Vivo Y93 में है डुअल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम, जानिए कीमत

Huawei Y7 Pro (2019)  के स्पेसिफिकेशन

- हुवावे वाई7 प्रो (2019) एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

- फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है।

- हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

- हुवावे वाई7 प्रो (2019) में 3 जीबी रैम दी गई है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे आप 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर बढ़ा सकते हैं।

- कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पेनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर  दिया है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ ही सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। 

-  सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

- Huawei Y7 Pro (2019) की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल है।


इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा RAM वाले इन स्मार्टफोन्स ने मचा रखा है धमाल 

Huawei Y7 Pro (2019)  की कीमत और उपलब्धता

Huawei ने  Y7 Pro (2019) स्मार्टफोन को वियतनाम में पेश किया है, जहां इसकी कीमत करीब 11,900 रुपये है। भारत में ये स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़