Huawei ने लॉन्च किया 5जी स्मार्टफोन, हैरान करने वाले हैं फीचर्स
Mate 20 X (5G) में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्स्ल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हुआवेई ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी कॉमर्शियल मोबाइल फोन लॉन्च किया। Huawei मोबाइल फोन डिवीजन के हेड ने कमर्शियल इस्तेमाल के लिए कंपनी के पहले 5G मोबाइल फोन को पेश किया है। इस फोन का नाम Huawei Mate 20 X (5G) है। इसे Shenzhen, साऊथ चीन Guandong प्रोविंस, 26 जुलाई 2019 को लॉन्चिंग सेरेमनी में पेश किया गया है। फोन में 7.2 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो ईएमयूआई 9.1 (एंड्रॉयड पाई) पर रन करता है।
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 7 Pro की ओपन सेल 12 जुलाई तक, जानिए कीमत
Mate 20 X (5G) में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्स्ल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4200mAh बैटरी के साथ 40W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस की कीमत CNY6,199 ($900/€810) है। डिवाइस फिलहाल VMall पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल आने वाली महीने में 16 अगस्त से शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन
बता दें कि Mate 20 X (5G) और पिछले साल लॉन्च हुए Mate 20 X में ज्यादा फर्क नहीं है। Mate 20 X में 6GB/128GB रैम और स्टोरेज के साथ 5000mAh बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं 5 जी वर्जन 8GB रैम वैरिएंट के साथ आता है।
अन्य न्यूज़