Huawei Mate 20 Pro में है 3 रियर कैमरे, इस दिन से शुरू होगी सेल
Huawei Mate 20 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। हुवावे ब्रांड का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके 3 रियर कैमरे ही है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है।
Huawei Mate 20 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। हुवावे ब्रांड का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके 3 रियर कैमरे ही है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है। Huawei Mate 20 Pro लेटेस्ट किरिन 980 चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में..
इसे भी पढ़ेंः 3 रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन
- हुवावे मेट 20 प्रो 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
- हुवावे मेट 20 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर काम करता है।
- स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- इस फोन को आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है।
- हुवावे मेट 20 प्रो में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस है, जिसका अपर्चर 1.8 है. साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है. फोन का तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- फोन फेस अनलॉक के साथ आता है।
- फोन की बैटरी 4200 एमएएच की है, यह 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A9 में 4 रियर कैमरे और 8GB रैम, 28 नवंबर से शुरू होगी बिक्री
Huawei Mate 20 Pro की कीमत
Huawei Mate 20 Pro की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये रखी गई है यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन 3 दिसंबर से अमेज़न इंडिया पर अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, आम ग्राहकों के लिए 4 दिसंबर से इसकी सेल शुरू होगी।
अन्य न्यूज़