Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 200 Mbps मिलेगी इंटरनेट स्पीड, फायदे जानकर आज ही कर देंगे बुक

airtel
Common Creatives/wikimedia

आज हम आपको इस लेख नें एयरटेल के कुछ प्लान्स के बारे बताने जा रहे हैं। एयरटेल का यह प्लान आपको 200 Mbps स्पीड वाला इंटनेट देगा। इस प्लान को खूब पसंद किया जा रहा है।

एयरटेल की ओर से यूजर्स को नए-नए रिचार्ज प्लान ऑफर दिए जाते हैं। ऐसे ही हम कुछ ऑफर आपको बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही 200 Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी बताएंगे। Airtel Xstream Fiber पूरे देश में उपलब्ध है और यूजर्स के लिए नए प्लांस की तलाश में इसे आपनी लिस्ट में शामिल करें। आइए आपको ऐसे ही प्लांस की जानकारी शेयर करते हैं।

200 Mbps मिलेगा इंटरनेट

एयरटेल का 999 प्लान की बात करें तो इसमें 200 Mbps ब्रॉडबैंड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें डाउनलोड की स्पीड 200 Mbps दी जा रही है। इसके साथ ही यूजर्स को ओटीटी एक्सेस भी मिलता है, इसमें अमेजन प्राइम, Disney+Hotstar और 20+ OTT प्लेटफॉर्म शामिल है। इसमें Airtel Xstream प्ले भी इसमें शमिल किया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ राउटर फ्री दिया जा रहा है। हालांकि, आपको 3,6 या 12 महीने का प्लान खरीदना होगा। प्लान के साथ ही 3.3TB FUP डेटा बंडल दिया जा रहा है।

एयरटेल का 1099 का डेटा प्लान

एयरटेल के दूसरे प्लान की बात करें तो यह 1099 रुपये का है। इसमें 200 Mbps स्पीड का इंटरनेट मिलेगा। क्योंकि इसमें OTT बेनिफिट्स दिया जा रहा है, हालांकि, इसमें क्या चीज अलग मिलने वाली है। ये प्लान 350+ टीवी चैनल ऑफर करता है। इसके साथ ही ये  HD चैनल्स के साथ आता है। इतना ही नहीं Airtel Xstream बॉक्स भी दिया जाएगा और आप आसानी से टीवी चैनल्स देख सकते हैं। बता दें कि, ये स्मार्ट सेट-टॉप-बॉक्स वाला प्लान है जो रेगुलर टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़