विवादों में आया DeepSeek, उइगर मुस्लिमों के सवाल पर हुई बोलती बंद
![DeepSeek DeepSeek](https://images.prabhasakshi.com/2025/1/29/deepseek_large_1840_150.jpeg)
डीपसीक ने दूनियाभर में तहलका मचा दिया है। लेकिन कुछ दिनों में मिली लोकप्रियता वाले डीपसीक पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, जब इस एआई प्लेटफॉर्म पर लोगों ने चीन में होने वाले उइगर मुस्लिमों समेत ड्रैगन को घेरने वाले मुद्दों पर सवाल पूछा तो इसकी बोलती बंद हो गई।
चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपसीक ने दूनियाभर में तहलका मचा दिया है। अमेरिका की आईटी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए और चैट जीपीटी जैसे पॉपुलर एआई से डीपसीक की टक्कर हो रही है। लेकिन कुछ दिनों में मिली लोकप्रियता वाले डीपसीक पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, जब इस एआई प्लेटफॉर्म पर लोगों ने चीन में होने वाले उइगर मुस्लिमों समेत ड्रैगन को घेरने वाले मुद्दों पर सवाल पूछा तो इसकी बोलती बंद हो गई। यूजर्स को सटीक जवाब नहीं मिल सके, जिससे चीन की पूरी दुनिया के सामने पोल खुल गई।
ANI के अनुसार, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने चीन के नए विकसित एआई प्लेटफॉर्म डीपसीक की कड़ी आलोचना की है। इसके सरकारी प्रचार-प्रसार, संवेदनशील विषयों पर सेंसरशिप और व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने में इसकी भूमिका के बारे में सवाल उठने लगे हैं। ये एआई उइगरों, तियानमेन स्क्वायर नरसंहार और ताइवान की वापसी के आह्वान से संबंधित मुद्दों को सेंसर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जब लोगों ने इससे जुड़े सवाल किए तो उसका सही जवाब नहीं मिलसका। क्योंकि इससे चीन की पोल खुलने का डर रहता। इसके अलावा, ऐप पर खुलेआम पर्सनल डेटा, आईपी एड्रेस, चैट हिस्ट्री को कलेक् करने का भी आरोप लगा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैंपेन फॉर उइगर ने अपने एक वोस्ट में डीपसीक को लेकर ये दावा किया है।
जब चीन पर उइगर मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया गया, तो डीपसीक ने अजीब तरीके से काम किया। उइगर कौन हैं और आप मुझे चीन में रहने वाले लोगों के बारे में क्या बता सकते हैं? जब डीपसीक से पूछा गया तो उसने जातीय समूहों के इतिहास, संस्कृति और चीनी सरकार द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार से जुड़े विवादों को कवर करते हुए एक संक्षिप्त उत्तर दिया, लेकिन फिर जवाब को हटा दिया और यूजर्स से किसी दूसरे विषय पर चर्चा करने के लिए कहा। एआई ने लिखा कि क्षमा करें ये मेरे वर्तमान दायरे से बाहर है। चलो कुछ और बात करते हैं।
अन्य न्यूज़