भारत आएंगे ChatGPT मेकर Sam Altman, हाई लेवल मीटिंग होने की जानकारी

Sam Altman
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 31 2025 6:41PM

Sam Altman का ये दोरा नई दिल्ली में 5 फरवरी से आसपास हो सकता है। हालांकि, भारत सरकार या IT मिनिस्टर के ऑफिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। Sam Altman साल 2023 में भारत दौरे पर आ चुके हैं, जिसमें उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी।

DeepSeek को दुनिया भर में मिली सफलता के बाद अब ChatGPT मेकर और ओपन एआई सीईओ Sam Altman जल्दी ही भारत दौरे पर आ सकते हैं। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट्स के हवाले से दी है। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक  Sam Altman  का ये  दोरा नई दिल्ली में 5 फरवरी से आसपास हो सकता है। हालांकि, भारत सरकार या IT मिनिस्टर के ऑफिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।  Sam Altman साल 2023 में भारत दौरे पर आ चुके हैं, जिसमें उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी। 

हाल ही में ओपन एआई को भारत में कानूनी केस का सामना करना पड़ा। जहां बीते साल भारत स्थिति न्यूज एजेंसी एएनआई, ओपन एआई पर नई दिल्ली कोर्ट में लेकर गया था। 

हाल ही में बुक प्रकाशक और दर्जनभर डिजिटल मीडिया आउटलेट्स जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी तक के नाम शामिल हैं। इस पर ओपन एआई ने कहा कि वे सिर्फ पब्लिकली अवेलेबल डेटा का पहले से तय नियम के आधार पर इस्तेमाल करते हैं। 

भारत के आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को भारत के एआई मिशन की बात की। मंत्री ने कहा कि है भारत खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM पर काम कर रहा है और ये 10 महीने में तैयार हो जाएगा। अश्विन वैष्णव ने आगे कहा कि, हमने फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है और आज इसे लॉन्च किया जा रहा है। हमारा फोकस ऐसे एआई मॉडल्स बनाने पर रहेगा जो भारतीय कॉन्टेक्स्ट और कल्जर को लेकर चले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़