वर्ल्ड टूर फाइनल्स: पहले मैच में जापान की यामागुची से हारीं सिंधु
खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन पी वी सिंधू सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल्स के पहले ही मैच में जापान की अकाने यामागुची से हार गई।अब सिंधू का सामना ग्रुप ए के दूसरे मैच में चीन की चेन यू फेइ से होगा।उसके खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 6.3 का है।
ग्वांग्जू। खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन पी वी सिंधू सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल्स के पहले ही मैच में जापान की अकाने यामागुची से हार गई। सिंधू ने दूसरे गेम में 11 . 6 की बढत बनाने के बावजूद मुकाबला 18.21, 21.18, 21.8 से गंवा दिया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़़ी यामागुची की यह सिंधू पर लगातार तीसरी जीत है। सिंधू का इससे पहले यामागुची के खिलाफ 10 . 6 का रिकार्ड था लेकिन वह पिछले दो मैच उससे हार चुकी थी।
Brilliant come back by @AKAne_GUcchi66 as @Pvsindhu1
— BAI Media (@BAI_Media) December 11, 2019
goes down 21-18, 18-21, 8-21 in the first game in the group stage at the #BWFWorldTourFinals2019
All the best for the next set of matches. #BestofBadminton#bamdinton pic.twitter.com/lYpf0hXBSZ
अब सिंधू का सामना ग्रुप ए के दूसरे मैच में चीन की चेन यू फेइ से होगा। उसके खिलाफ सिंधू का रिकार्ड 6.3 का है लेकिन इस साल चेन ने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप समेत सभी छह फाइनल जीते हैं। सिंधू पहले हाफ में काफी संतुलित खेल रही थी लेकिन यामागुची ने उसे जल्दी ही दबाव में ला दिया। इसके बाद सिंधू ने कई गलतियां की। एक समय स्कोर 7.7 था और सिंधू ने बाद में छह अंक की बढत बना ली लेकिन यामागुची ने स्कोर 18.20 कर दिया।
इसे भी पढ़ें: फुटबॉल दिल्ली ने अवार्ड नाइट के साथ मनाया ‘फुटबॉल फॉर ऑल’ का जश्न
सिंधू ने क्रासकोर्ट रिटर्न पर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी दोनों ने लंबी रेलियां लगाई। सिंधू के पास एक समय 11.6 की बढत थी। ब्रेक के बाद यामागुची ने आक्रमक खेल दिखाते हुए स्कोर 15.15 कर लिया। इसके बाद से यामागुची ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया। तीसरे गेम में भी वह इस लय को कायम रखने में कामयाब रही । सिंधू की सहज गलतियों का पूरा फायदा उठाकर उसने गेम और मैच जीत लिया।
अन्य न्यूज़