Women World Cup Football : अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका से 2-2 ड्रॉ खेला

South Africa
प्रतिरूप फोटो
twitter

स्वीडन और इटली तीन तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं और दोनों का शनिवार को सामना होगा। करीब 8834 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में अर्जेंटीना के लिये सोफिया ब्राउन ने 74वें और रोमिना नुनेज ने 79वें मिनट में गोल दागा।

डुनेडिन। अर्जेंटीना ने पांच मिनट के भीतर दो गोल करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला फुटबॉल विश्व कप का मैच 2 . 2 से ड्रॉ करा लिया। इस ड्रॉ से दोनों टीमों को ग्रुप जी में एक एक अंक मिल गया है। स्वीडन और इटली तीन तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं और दोनों का शनिवार को सामना होगा। करीब 8834 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में अर्जेंटीना के लिये सोफिया ब्राउन ने 74वें और रोमिना नुनेज ने 79वें मिनट में गोल दागा।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के इतिहास में Ravindra Jadeja और Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास, West Indies के खिलाफ हासिल की उपलब्धि

दक्षिण अफ्रीका के लिये लिंडा एम ने 30वें और थेम्बी गातलाना ने 66वें मिनट में गोल किये। इस ड्रॉ से दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप में पहली बार अंक हासिल किया। उसे 2019 विश्व कप में ग्रुप चरण के हर मैच में पराजय मिली थी। अब अर्जेंटीना का सामना स्वीडन से और दक्षिण अफ्रीका का इटली से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़