विम्बलडन: राफेल नडाल ने किर्गियोस को दी शिकस्त, सेरेना भी तीसरे दौर में पहुंची
लंदन। स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर के मैच में निक किर्गियोस को शिकस्त दी जबकि महिला वर्ग में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स अगले दौर में पहुंची। तैंतीस साल के नडाल ने चार सेट तक चले मुकाबले में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किर्गियोस पर 6-3 3-6 7-6 7-6 से जीत हासिल की। इस दौरान किर्गियोस को खेल भावना के विपरित व्यवहार करने और अंपायर से बहस के लिये चेतावनी भी दी गयी। नडाल की यह विम्बलडन में 50वीं जीत थी। ⚡️ Electrifying all afternoon.
लंदन। स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर के मैच में निक किर्गियोस को शिकस्त दी जबकि महिला वर्ग में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स अगले दौर में पहुंची। तैंतीस साल के नडाल ने चार सेट तक चले मुकाबले में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किर्गियोस पर 6-3 3-6 7-6 7-6 से जीत हासिल की। इस दौरान किर्गियोस को खेल भावना के विपरित व्यवहार करने और अंपायर से बहस के लिये चेतावनी भी दी गयी। नडाल की यह विम्बलडन में 50वीं जीत थी।
⚡️ Electrifying all afternoon...
— Wimbledon (@Wimbledon) July 4, 2019
Sit back, relax and enjoy the very best of @RafaelNadal vs @NickKyrgios#Wimbledon pic.twitter.com/02lOwdv3Xq
इसे भी पढ़ें: विम्बलडन: कोरी गौफ तीसरे दौर में पहुंची, जोकोविच ने भी अगले दौर में जगह बनाई
अंतिम-16 में पहुंचने के लिए उन्हें फ्रांस के जो विल्फ्रेंड सोगा की चुनौती से पार पाना होगा। नौंवी वरीयता प्राप्त जान इस्नर को तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में कजाखस्तान के गैर वरीय मिखैल कुकुशिन ने 6-4 6-7 4-6 6-1 6-4 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में सेरेना ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद 18 साल की स्लोवेनियाई क्वालीफायर काजा जुवान को 2-6 6-2 6-4 से शिकस्त दी। गत चैम्पियन एंजलिक कर्बर को तीन सेट तक चले मुकाबले में लौरेन डेविस से 2-6 6-2 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।
अन्य न्यूज़