अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा मैच, विलियमसन बोले- खेलेंगे सही शाट्स
अपने 400वें मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोस टेलर, विलियमसन और जिम्मी नीशाम रन आउट होने से बचे। टेलर ने कहा कि हम खुशकिस्मत रहे कि बाल बाल बचे।
लंदन। बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शाट्स की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ हार से बाल बाल बचे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिये कहा। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया। विलियमसन ने जीत के बाद कि जीतकर अच्छा लग रहा है लेकिन पहली पारी जबर्दस्त थी। दोनों टीमों की फील्डिंग बेहतरीन रही। हमें लगा कि 250 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा। हमें बस विकेट बचाकर रखने होंगे। उन्होंने कहा कि बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हमें आसानी से विकेट गंवाने से बाज आना होगा।
इसे भी पढ़ें: रहीम के बचाव में आए कप्तान मुर्तजा, बिखेरी थी कोहनी से गिल्लियां
अपने 400वें मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रॉस टेलर, विलियमसन और जिम्मी नीशाम रन आउट होने से बचे। टेलर ने कहा कि हम खुशकिस्मत रहे कि बाल बाल बचे। खेल में यह सब होता रहता है। मुझे केन के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और तकदीर ने भी हमारा साथ दिया। दबाव के बावजूद जीतकर अच्छा लग रहा है। इस तरह का दबाव आगे भी देखने को मिलेगा।
New Zealand hold on and win by two wickets!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019
A brilliant game of cricket. pic.twitter.com/mrjITaei6k
अन्य न्यूज़