विराट का नंबर 4 पर उतरना टीम इंडिया को पड़ा भारी ? दूसरे ODI में अपनाएंगे ये रणनीति
विराट कोहली का खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरना भारत को उलटा पड़ गया जिसके बाद भारतीय कप्तान को कहना पड़ा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले उन्हें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। विराट कोहली ने कहा कि हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं।
मुंबई। विराट कोहली का खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरना भारत को उलटा पड़ गया जिसके बाद भारतीय कप्तान को कहना पड़ा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले उन्हें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। भारत ने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किये तथा शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में जगह देने के लिये कोहली नंबर चार पर उतरे। भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये। आस्ट्रेलिया ने यह मैच दस विकेट से जीता।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया 2020 के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में खेल सकती है दिन-रात का टेस्ट
कोहली ने मैच के बाद नंबर पर चार उतरने के फैसले के बारे में कहा, ‘‘हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की। लेकिन जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिये सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ खिलाड़ियों को मौका देने से जुड़ा है। लोगों को सहज रहना चाहिए और एक मैच के बाद ही घबराने की जरूरत नहीं है। मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है और कुछ अवसरों पर मैं नाकाम रहा। इनमें से आज एक अवसर था। ’’
डेविड वार्नर और आरोन फिंच के शतकों से आस्ट्रेलिया ने दस विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बारे में कहा, ‘‘हम तीनों विभागों में कमतर साबित हुए। यह आस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम है और अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो वे तुम्हें आहत करेंगे और हमने ऐसा देखा। ’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना सुखद अहसास है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाजी करते हुए बीच के ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की वह महत्वपूर्ण थी। जिस तरह से राहुल और शिखर खेल रहे थे वे बड़ा स्कोर बना सकते थे। भारत को आप जब भी उसकी सरजमीं पर हराते हैं तो यह खास अहसास होता है।’’
इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कहा- कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्मिथ से काफी बेहतर
मैन आफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी रनों की भूख दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ही रनों का भूखा रहा हूं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 255 रन बनाने दिये। हम पावरप्ले में संभलकर खेलना चाहते थे और हमने शानदार अंत किया।’’
That's that from the Wankhede.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2020
Absolute domination by the Australian openers as Australia win the 1st ODI by 10 wickets and go 1-0 up in the three-match series.
Scorecard - https://t.co/yur0YuDrGa #INDvAUS pic.twitter.com/VF05mP0kg7
अन्य न्यूज़