टेस्ट मैच से पहले विराट एंड कंपनी ने किया पिंक बॉल के साथ प्रैक्टिस
कोहली ने सबसे पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और श्रीलंका के नुवान सेनाविरत्ने ने गुलाबी गेंद डाली जिन पर कप्तान कोहली एकदम सहज नजर आये।
इंदौर। बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास सत्र में कप्तान विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बारी बारी से गुलाबी और लाल गेंद से अभ्यास किया। भारतीय टीम ने दूधिया रोशनी में एसजी गुलाबी गेंद से थ्रोडाउन का अभ्यास किया। आम तौर पर मैदान पर तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन के लिये तीन नेट अगल बगल बनाये जाते हैं। टीम के अनुरोध पर थ्रोडाउन नेट मैदान के दूसरी ओर अलग पिच पर बनाया गया है जिसकी साइट स्क्रीन काली है।
HE IS BACK - Captain @imVkohli spends quality time at the nets ahead of the 1st Test in Indore 👌🔥💥 #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/5Y2BakwRfj
— BCCI (@BCCI) November 12, 2019
इसे भी पढ़ें: इंदौर में गली क्रिकेट खेलते नज़र आए विराट कोहली, याद किए पुराने दिन
कोहली ने सबसे पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और श्रीलंका के नुवान सेनाविरत्ने ने गुलाबी गेंद डाली जिन पर कप्तान कोहली एकदम सहज नजर आये। उन्होंने रक्षात्मक शॉट अधिक लगाये। कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा ने बारी बारी से गुलाबी और लाल गेंद से अभ्यास किया। भारतीय टीम को ईडन गार्डन पर 22 नवंबर से शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट से पूर्व दो ही दिन अभ्यास के लिये मिलेंगे। बीसीसीआई ने इसके मद्देनजर दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कुछ अभ्यास सत्र रखे हैं।
Looks who's here - unboxing the Pink cherry 😃😃#TeamIndia had a stint with the Pink Ball at the nets today in Indore #INDvBAN 👀👀 pic.twitter.com/JhAJT9p6CI
— BCCI (@BCCI) November 12, 2019
अन्य न्यूज़