विनेश फोगाट के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सिल्वर मेडलिस्ट जैसा होगा सम्मान

Vinesh Phogat
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Mar 26 2025 6:05PM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वह वादा पूरा किया जो उन्होंने विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक के दौरान किया था। ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश करने पर नायब सैनी ने कहा था कि किसी भी कारण से विनेश ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाए हो लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है।

विनेश फोगाट  को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वह वादा पूरा किया जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक के दौरान  किया था। ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश करने पर नायब सैनी ने कहा था कि किसी भी कारण से विनेश ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाए हो लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। विनेश फोगाट ने कुल दिन पहले विधानसभा में नायब सैनी को उनका ये वादा  याद दिलाया था जिसके बाद ये ऐलान किया था। 

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। हालांकि, नायब सैनी ने तब ऐलान किया था कि वह विनेश को भी वही सम्मान और अवॉर्ड देंगे जो कि देश के सिल्वर मेडलिस्ट को मिलता है। कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था कि पेरिस ओलंपिक को आठ महीने बीतने के बावजूद उन्हें पुरस्कार राशि नहीं मिली है। 

हरियाणा सरकार की सिल्वर मेडल की नीति के तहत 3 तरह के लाभ मिलते हैं। इनमें नकद पुरस्कार के रूप में 4 करोड़ रुपये, ग्रुप ए OSP नौकरी, HSVP का प्लाट शामिल होता है। खिलाड़ी किसी एक चीज को चुन सकते हैं। विनेश फोगाट अब विधायक हैं तो सरकारी नौकरी के विकल्प को चुन नहीं सकती। ऐसे में वह बाती दोनों लाभ में से वह क्या लेना चाहती हैं इसलिए उनसे विकल्प के बारे में पूछा जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़