Vinesh Phogat और बजरंग पूनिया ने छोड़ी अपनी नौकरी, साक्षी मलिक ने बताई पूरी सच्चाई

Vinesh Phogat And Bajrang punia
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 6 2024 2:28PM

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपनी भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पहलवान साक्षी मलिक ने दोनों के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबर पर मुहर लगाई है। विनेश फोगाट ने एक्स पर लेटर का फोटो शेयर किया है।

पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सोसल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगानट ने खुद इसकी जानकारी दी है। 

विनेश फोगाट ने एक्स पर लेटर का फोटो शेयर किया है। इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वंय को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेति हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के समक्ष अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे की सदैव आभारी रहूंगी।

पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। जिस कारण दोनों ने इस्तीफा दे रहे हैं। ये उनका निजी फैसला है। हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी है और मैंने हमेशा कुश्ती की भलाई के लिए सोचा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़