संजय बांगड़ की जगह विक्रम राठौड़ होंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच, अरुण और श्रीधर बने रहेंगे

vikram-rathod-to-replace-sanjay-bangar-as-team-india-s-batting-coach-arun-and-sridhar-to-continue
[email protected] । Aug 23 2019 9:44AM

वह कुछ साल पहले (2016) तक संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति के सदस्य थे। चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर हैं।

मुंबई। पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नये बल्लेबाजी कोच होंगे। वह संजय बांगड़ की जगह लेंगे जबकि भरत अरुण और आर श्रीधर क्रमश: गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच बने रहेंगे।  एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयनसमिति ने सहयोगी स्टाफ के इन तीनों महत्वपूर्ण पदों के लिये तीन . तीन नामों की सिफारिश की थी तथा हितों के टकराव से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रत्येक वर्ग में जिन कोच के नाम शीर्ष पर हैं उन्हें नियुक्त किया जाएगा। पचास वर्षीय राठौड़ ने 1996 में भारत की तरफ से छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। घरेलू क्रिकेट में हालांकि पंजाब की तरफ से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। 

वह कुछ साल पहले (2016) तक संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति के सदस्य थे। चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर हैं। जहां तक अरुण का सवाल है तो इसमें संदेह नहीं कि उनके रहते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्वस्तरीय बना है। भारत ए के कोच पारस म्हाम्ब्रे दूसरे और पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद को इस सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि जोंटी रोड्स को क्षेत्ररक्षण कोच के पहले तीन दावेदारों में भी जगह नहीं मिली। श्रीधर का इस पद पर बने रहना तय था। भारत ए और अंडर-19 टीम के क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा दूसरे और टी दिलीप को तीसरे स्थान पर रखा गया है।  राठौड़ ने इससे पहले एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन उनका आवेदन रोककर रखा गया था क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयनसमिति के अध्यक्ष हैं।  बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विक्रम राठौड़ को पर्याप्त अनुभव है और हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है। हम उन्हें किसी तरह का टकराव घोषित करने के लिये कहेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों को मारने की धमकी देने के आरोप में असम का व्यक्ति गिरफ्तार

भारत के विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद बांगड़ का पद पर बने रहना मुश्किल था क्योंकि उनका रिपोर्ट कार्ड काफी खराब था। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर भेजने का फैसला बांगड़ का था जो संभवत: उनके खिलाफ गया।  एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर आप पिछले पांच वर्षों (2014 से) के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तो निश्चित तौर पर सुधार हुआ है लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप और दो टी20 विश्व कप को देखते हुए हमें लगा कि (बल्लेबाजी) विभाग में कुछ नयापन लाने की जरूरत है और इसलिए हमने विक्रम को पहली पसंद के रूप में रखा। ’’ मुंबई इंडियन्स के पूर्व फिजियो नितिन पटेल को फिर से राष्ट्रीय टीम का फिजियो बनाया गया है। वह इससे पहले 2011 में इस पद पर थे। इंग्लैंड के ल्यूक वुडहाउस को अनुकूलन कोच नियुकत किया गया है।  मौजूदा प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम को अपना पद गंवाना पड़ेगा। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा। सुब्रहमण्यम की जगह गिरीश डोंगरी को यह पद सौंपा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़