विजेंदर का डब्ल्यूबीओ खिताबी मुकाबला स्थगित

[email protected] । May 14 2016 5:25PM

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां होने वाला पहला खिताबी मुकाबला जुलाई तक के लिये स्थगित हो गया है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता इस मुक्केबाज ने कहा कि वह अभ्यास से ब्रेक नहीं लेंगे।

नयी दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां होने वाला पहला खिताबी मुकाबला जुलाई तक के लिये स्थगित हो गया है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता इस मुक्केबाज ने कहा कि वह अभ्यास से ब्रेक नहीं लेंगे। बोल्टन में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा को तकनीकी नाकआउट के आधार पर हराने के बाद लगातार छठी जीत दर्ज करने वाले विजेंदर को 11 जून को डब्ल्यूबीओ एशिया खिताब के लिये खेलना था। लाजिस्टक से जुड़े कारणों से यह मुकाबला एक महीने के लिये स्थगित कर दिया गया है।

विजेंदर ने मैनचेस्टर से फोन पर बताया, ''मैं भारत आने का इंतजार कर रहा था क्योंकि अपने प्रशंसकों के सामने रिंग पर उतरना मेरे लिये बड़ा पल होगा। यही वजह है कि मैं अभ्यास से ब्रेक नहीं ले रहा क्योकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। ब्रेक लेने से लय टूट जायेगी।’’ अभी तक विजेंदर के विरोधी का फैसला नहीं हो सका है। विजेंदर ने कहा कि भारत में एक सप्ताह बिताने के बाद वह फिर मैनचेस्टर जायेंगे। कल के मुकाबले के बारे में उसने कहा कि सोल्ड्रा पिछले प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक सटीक था। उन्होंने कहा, ''वह काफी सटीक था लेकिन मेरी ताकत दमखम था। मैने तीसरे दौर में दमदार पंच लगाया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़