अंडर-19 विश्व चैंपियन बांग्लादेश टीम का अपने देश में हुआ भव्य स्वागत

under-19-world-champions-bangladesh-team-received-a-grand-welcome-in-their-country
[email protected] । Feb 13 2020 11:40AM

बांग्लादेश की टीम का आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटने पर बुधवार को नायकों जैसा स्वागत किया गया।खिलाड़ियों को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम ले जाया गया जहां लगभग 5000 दर्शक उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। विश्व चैंपियन टीम के कप्तान अकबर अली ने इसके बाद केक काटा और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम खत्म हुआ।

ढाका। बांग्लादेश की टीम का आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटने पर बुधवार को नायकों जैसा स्वागत किया गया और इस दौरान हजारों प्रशंसक सड़कों और स्टेडियम में ‘हम चैंपियन हैं’ के नारे लगा रहे थे।

बांग्लादेश ने रविवार को हुए फाइनल में चार बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लेकर आई उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 55 मिनट पर ढाका के मुख्य हवाई अड्डे पर उतरी। इस दौरान अधिकारियों और टीम की जर्सी पहने और झंडा लहरा रहे हजारों प्रशंसकों ने टीम का स्वागत किया।देश के खेल मंत्री जाहिद अहसन और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने बताया, जीत के बाद भद्दा था बांग्लादेश का बर्ताव

खिलाड़ियों को इसके बाद मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम ले जाया गया जहां लगभग 5000 दर्शक उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। विश्व चैंपियन टीम के कप्तान अकबर अली ने इसके बाद केक काटा और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम खत्म हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़