भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने जड़ा तूफानी शतक, बांग्लादेश को 35 रन से हराया

under-19-india-beat-bangladesh-by-a-stormy-century-of-captain-priyam-garg
[email protected] । Jul 25 2019 2:02PM

कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाये गए शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाये।

वारसेस्टर। कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाये गए शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाये। गर्ग के अलावा बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंद में 63 रन बनाये । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 

इसे भी पढ़ें: एशेज के पहले दो टेस्ट के लिये इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे ट्रैस्कोथिक 

तिलक वर्मा ने 23 और प्रज्ञनेश कंपिलेश्वर ने भी 23 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाये। बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम 47 . 1 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई। कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46 और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 44 रन बनाये। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हराया था । अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश से ही खेलना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़