चार स्वर्ण पदक जीत चुके चैंपियन क्रिस्टियन टेलर तोक्यो ओलंपिक में नहीं ले पाएंगे भाग
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 21 2021 2:51PM
ओलुंपिक त्रिकूद के चैंपियन क्रिस्टियन टेलर तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए है।तीस वर्षीय टेलर ने लंदन ओलंपिक 2012 में त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीता था और इसके चार साल बाद रियो डि जेनेरियो में अपने खिताब का बचाव किया था।
न्यूयार्क। ओलंपिक में दो बार के चैंपियन क्रिस्टियन टेलर को अपने पांव की चोट के लिये आपरेशन करवाना पड़ा जिसके कारण वह तोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे। टेलर बुधवार को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में एक प्रतियोगिता के दौरान चोटिल हो गये थे। उन्होंने गुरुवार को जर्मनी में आपरेशन करवाया।
इसे भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाजी के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओ पी भारद्वाज का हुआ निधन
तीस वर्षीय टेलर ने लंदन ओलंपिक 2012 में त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीता था और इसके चार साल बाद रियो डि जेनेरियो में अपने खिताब का बचाव किया था। इसके अलावा उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी चार स्वर्ण पदक जीते हैं जिनमें से तीन लगातार प्रतियोगिताओं में जीते।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़