बर्नार्ड टामिच को महज 58 मिनट का मैच खेलने पर लग सकता है जुर्माना
आस्ट्रेलिया का यह विवादास्पद खिलाड़ी महज 58 मिनट में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से 2-6 1-6 4-6 से हार गया। टामिच पर इससे पहले भी मैच के दौरान जीतने की कोशिश नहीं करने के आरोप लग चुके हैं।
लंदन। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बर्नार्ड टामिच को मंगलवार को विम्बलडन का दूसरा सबसे छोटा मैच हारने के लिये 57,000 डालर की इनामी राशि गंवानी पड़ सकती है। आस्ट्रेलिया का यह विवादास्पद खिलाड़ी महज 58 मिनट में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से 2-6 1-6 4-6 से हार गया। टामिच पर इससे पहले भी मैच के दौरान जीतने की कोशिश नहीं करने के आरोप लग चुके हैं।
"He picks up a cheque for £45,000 but will there be a fine?"
— BBC Tennis (@bbctennis) July 2, 2019
Bernard Tomic has surrendered to Jo-Wilfried Tsonga in just 58 minutes!
2-6 1-6 4-6
Don't think we've heard the last about this match 👀
👉 https://t.co/iJqvr9TsIi #wimbledon #bbctennis pic.twitter.com/KQczpX9giQ
इसे भी पढ़ें: वीनस को हराने के बाद 15 वर्षीय गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य विंबलडन जीतना
रोजर फेडरर ने 2004 में कोलंबिया के एलेजांद्रो फाला को इससे चार मिनट पहले पराजित किया था। दो साल पहले भी टामिच पर जुर्माना लगा था जब उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने चोट का बहाना किया था और जर्मनी के मिशा ज्वेरेव से हार में बोरियत की शिकायत की थी।
अन्य न्यूज़