टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन समारोह, आतिशबाजी से हुई शुरुआत, दिखाया गया वीडियो संदेश
शुरूआती वीडियो में फोकस रिकार्ड और स्कोर पर नहीं बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया। समारोह का मुख्य संदेश था कि खेल एक उज्जवल भविष्य के दरवाजे खोलेंगे।
तोक्यो। कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित हुए 32वें ओलंपिक खेल रविवार को समापन समारोह के साथ समाप्त हो जायेंगे जिसमें आगे बढ़ने का संदेश दिया जायेगा। समापन समारोह एक वीडियो के साथ शुरू हुआ जिसमें 17 दिन की स्पर्धाओं का सार था। अंतिम अध्याय की शुरूआत स्टेडियम में आतिशबाजी से हुई जिसमें आयोजकों ने ‘‘अनगिनत व्यक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया’’ जिन्होंने ओलंपिक खेलों को समापन समारोह तक पहुंचाने में मदद की।
इसे भी पढ़ें: अच्छा गुजरा टोक्यो ओलंपिक 2020, भारत ने उज्जवल भविष्य के वादे के साथ किया समापन
इसके बाद जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक आधिकारिक स्टैंड में उपस्थित हुए। शुरूआती वीडियो में फोकस रिकार्ड और स्कोर पर नहीं बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया। समारोह का मुख्य संदेश था कि खेल एक उज्जवल भविष्य के दरवाजे खोलेंगे। भारत सात पदक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके निश्चित उज्जवल भविष्य की ओर देख सकता है जिसमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद पहला स्वर्ण दिलाया जो खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का देश का पहला पदक भी है। भारत ने इस स्वर्ण के अलावा दो रजत और चार कांस्य पदक भी जीते।
The different colours, performers, sights, sounds and people coming together at the #Tokyo2020 #Olympics #ClosingCeremony have been incredible! #UnityInDiversity pic.twitter.com/7syAlcFmPC
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) August 8, 2021
अन्य न्यूज़