Sports Highlights: टोक्यो पैरालंपिक 2020 का आगाज, भारत की तरफ से 54 पैरा-एथलीट लेंगे हिस्सा
जापान के तोक्यो में 16वां पैरालंपिक 24 अगस्त से जापान नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गए हैं। इस साल भारत की ओर से 54 पैरा-एथलीट 9 खेलों में भाग ले रहे हैं।
जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप समाप्त हो गयी है। चैंपियनशिप में भारत की महिला कुश्ती टीम के हिस्से में तीन रजत और दो कास्यं पदक आएं और पुरूष टीम ने कुल छह पदक अपने नाम किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय पहलवानों को पदक जीतने पर बधाई दी। वहीं दूसरी ओर जापान के तोक्यो में 16वां पैरालंपिक 24 अगस्त से जापान नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गए हैं। इस साल भारत की ओर से 54 पैरा-एथलीट 9 खेलों में भाग ले रहे हैं।
जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की झोली में 11 पदक, PM ने दी बधाई
जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का सफर बिना किसी स्वर्ण पदक के समाप्त हो गया महिला कुश्ती टीम के हिस्से में तीन रजत और दो कास्यं पदक आएं जबकि पुरूष टीम ने कुल छह पदक अपने नाम किए। भारत की संजू देवी, भटेरी, बिपाशा और रविंदर ने रजत पदक जीते जबकि बाकी पहलवानों के हिस्से में कास्यं पक आए। इनके अलावा महिला पहलवान सानेह इंजरी के चलते ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले से बाहर हो गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पहलवानों को पदक जीतने पर बधाई दी है।
More power to the talented wrestlers! At the Junior World Wrestling Championships 2021, our Men’s and Women’s contingent comes back with a total of 11 medals including 4 Silvers. Kudos to the team for the success and best wishes for their future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2021
ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थांगवेलु तोक्यो की उड़ान के दौरान कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बन पाएंगे और उनकी जगह भाला फेंक के एथलीट टेक चंद लेंगे। रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन पांच अन्य भारतीयों के साथ के पृथकवास पर हैं। चक्का फेंक के एथलीट विनोद कुमार भी इसी कारण से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
तोक्यो में शुरू हुआ पैरा एथलीटों का खेला, उद्घाटन समारोह में टेक चंद फहराएंगे तिरंगा
ओलंपिक के बाद अब जापान के तोक्यो में पैरा एथलीटों का खेल शुरू हो गया है। आपको बता दें कि 16वां पैरालिंपिक 24 अगस्त से जापान नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। भारत ने इस साल अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 54 पैरा-एथलीट 9 खेलों में भाग ले रहे हैं। इस उद्घाटन समारोह में थंगावेलु मरियप्पन की जगह टेक चंद भारत के ध्वजवाहक होंगे। बता दें कि भारत में टोक्यो पैरालिंपिक का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल और दूरदर्शन पर किया जाएगा।
टोक्यो पैरालंपिक का हुआ आगाज़, जानिए कैसे हुई इनकी शुरुआत #TokyoOlympics #TokyoOlympics2020 #Tokyo2020 #Paralympics #Cheer4India #TeamIndia pic.twitter.com/R1p80knx3v
— Prabhasakshi (@prabhasakshi) August 24, 2021
अफगानिस्तान की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्यों को काबुल से निकाला गया
अफगानिस्तान की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्यों को मंगलवार को काबुल से निकाला गया। महिला फुटबॉल टीम की सदस्य 75 से अधिक लोगों के उस समूह में शामिल थीं जिसने मंगलवार को काबुल से विमान में उड़ान भरी। फुटबॉल खिलाड़ियों की वैश्विक यूनियन ‘फिफप्रो’ ने जितना संभव हो उतने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को निकालने में मदद के लिए आस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद दिया है। अफगानिस्तान से और अधिक लोगों को निकालने का काम जारी है।
ओलंपियन और 1962 एशियाई खेलों के फुटबॉल चैम्पियन चंद्रशेखर का निधन
पूर्व ओलंपियन फुटबॉल खिलाड़ी और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ओ चंद्रशेखर का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 85 वर्ष के थे और उनके तीन बच्चे हैं। परिवार से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई-को बताया कि अपने खेल के दिनों में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। वह 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के अलावा 1960 रोम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।
अन्य न्यूज़