आउट होने पर टिम पेन ने DRS पर निकाली अपनी भड़ास, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं। पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गये और 79 रन बनाकर आउट हो गयी।उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं।
What a fantastic review by New Zealand! Tim Paine's wait for a Test century goes on... #SpecsaversCricket @SpecsaversAU | #AUSvNZ pic.twitter.com/RAj0OKFe6t
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2019
अंपायर मराइस इरासमस के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था। पेन ने कहा कि तीसरे अंपायर अलीम डार ने वीडिया समीक्षा के बाद पहले के ‘नाट आउट’ के फैसले को पलट दिया जिससे वह नाराज थे।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल का विश्व कप सपना टूटा, गोल मशीन सुनील छेत्री का जलवा जारी
इससे पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गये और 79 रन बनाकर आउट हो गयी। उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है।
अन्य न्यूज़