'The Goat' Lionel Messi को सम्मान देने के लिए 807 बकरियों का ऐसे किया गया इस्तेमाल... वीडियो जीत लेगा दिल
इस जीत के बाद लेज़ कंपनी ने लियोनेल मेसी को खास तरीके से सम्मान दिया है। लियोनेल मेसी को सम्मान देने के लिए कंपनी ने ऐसा काम किया है जिससे लियोनेल मेसी के गोट होने को प्रमाण मिला है। फैंस लेज़ के इस कदम की तरफदारी कर रहे है।
दिग्गज और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अब पिंक रंग की जर्सी में इंटर मियामी की ओर से मेजर लीग सॉकर में खेलते दिख रहे है। लियोनेल मेसी ने इस डेब्यू मैच में शानदार खेल दिखाया है। लियोनेल मेसी की फ्री किक की बदौलत ही अंतिम पलों में इंटर मियामी इस मैच को 2-1 से जीत सकी थी। इंटर मियामी को मिलीत जीत के बाद क्लब के सह मालिक और दिग्गज डेविड बेकहम, सेरेना विलियम्स, एनबीए चैंपियन लेब्रन जेम्स समेत कई दिग्गज इस जीत को लेकर उत्साहित और खुश दिखे।
इस जीत के बाद लेज़ कंपनी ने लियोनेल मेसी को खास तरीके से सम्मान दिया है। लियोनेल मेसी को सम्मान देने के लिए कंपनी ने ऐसा काम किया है जिससे लियोनेल मेसी के गोट होने को प्रमाण मिला है। फैंस लेज़ के इस कदम की तरफदारी कर रहे है।
लेज ने लियोनेल मेसी को सम्मान देने के लिए 807 बकरियों की मदद से लियोनेल मेसी की फोटो बनाई है। इस खास तरह से दिए गए सम्मान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बकरियों की मदद से लियोनेल मेसी की फोटो बनाई गई है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे है। इंटर मियामी से जुड़ने के बाद लियोनेल मेसी ने अपने पहले ही मैच में धमाल किया था। इस मैच में उन्हें दूसरे हाफ में सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया था। सब्सटीट्यूट के तौर पर उतरते ही उन्होंने अपना जादू दिखाया और मैच के 94वें मिनट पर गोल किया।We added a few extra goats for all the goals you’re about to score, #Messi. 😉 pic.twitter.com/x6fTJwQEAR
— LAY'S (@LAYS) July 21, 2023
उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के बाहर से फ्री किक के जरिए गोल किया। इस गोल की बदौलत ही टीम को जीत मिली थी। लियोनेल मेसी ने डेब्यू मैच में ही साबित कर दिया कि वो दिग्गज खिलाड़ी हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। मैक्सिको के क्लब क्रुज आजुल के खिलाफ 2-1 से जीतने में इंटर मियामी को सफलता मिली। इस जीत के हीरो भी लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने अंतिम पलों में मैच टीम की झोली में डाल दिया।
बता दें कि इस गोल करने के साथ ही रिकॉर्ड 7 बार बैलेन डि ओर अवॉर्ड विजेता लियोनेल मेसी 808 गोल कर चुके है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए ही लेज ने 808 बकरियों को लेकर ये वीडियो बनाया है। इस बकरियों का उपयोग कर लियोनेल मेसी को गोट बताने के लिए किया गया था। बता दें कि Goat का अर्थ- Greatest of All Time होता है।
अन्य न्यूज़