मानसिक बीमारी से जूझ रही है ये महिला क्रिकेटर, खेल से लिया ब्रेक
राष्ट्रीय महिला टीम के डाक्टर पिप इंगे ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा कि सोफी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिये सिर्फ एक टेस्ट खेल चुकी सोफी मोलिने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गई है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिये महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली 21 बरस की मोलिने शनिवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नहीं खेलेगी। वह ऑस्ट्रेलिया के लिये तीन वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुकी है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों मोहम्मद शमी मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं !
राष्ट्रीय महिला टीम के डाक्टर पिप इंगे ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा कि सोफी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं। खिलाड़ियों की भलाई हमारी प्राथमिकता है। इससे पहले आस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, निक मेडिनसन और विल पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ब्रेक लिया था।
अन्य न्यूज़