प्लेऑफ का पहला मैच CSK और MI के बीच, जानिए कब और कहां होंगे IPL 2019 के प्लेऑफ मुकाबले
मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसकी इस जीत से हैदराबाद 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गया।
मुंबई। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में सात मई को अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे। मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसकी इस जीत से हैदराबाद 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गया। यह आईपीएल में पहला अवसर है जबकि कोई टीम इतने कम अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।
इसे भी पढ़ें: MI की जीत से हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में, हार के बाद KKR का सफर हुआ खत्म
मुंबई (नेट रन रेट 0.421), चेन्नई (0.131) और दिल्ली (0.04) तीनों टीमों के समान 18 अंक रहे लेकिन पहली दो टीमें बेहतर रन गति के कारण शीर्ष दो स्थानों पर रही। केकेआर (नेट रन रेट 0.028) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये केवल जीत की जरूरत थी लेकिन हारने से उसने 12 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। सनराइजर्स (0.577) और किंग्स इलेवन पंजाब (-0.251) के भी 12 . 12 अंक रहे लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच गयी।
इसे भी पढ़ें: तेंदुलकर का नैतिक अधिकारी को जवाब, मौजूदा हालात के लिए BCCI को ठहराया जिम्मेदार
मुंबई और चेन्नई दोनों 3-3 बार की चैंपियन हैं। ये दोनों टीमें सात मई को चेन्नई में पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि दिल्ली और हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दस मई को विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। फाइनल 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। राजस्थान रायल्स (नेट रन रेट -0.449) सातवें और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (-0.607)11-11 अंक लेकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे। इस तरह से पहली बार शीर्ष पर रहने वाली टीम और सबसे निचले पायदान वाली टीम के बीच केवल सात अंक का अंतर रहा।
अन्य न्यूज़