कोविड-19 से लड़ने के लिए जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी ने बेचीं 102 ट्रॉफियां, PM मोदी ने की सराहना
पीएम केयर्स फंड में सहयोग के लिए किशोर गोल्फर ने 102 ट्रॉफियां नीलाम की। 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।
नोएडा(उप्र)। कोरोना वायरस से संघर्ष में देश के नागरिक आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक 15 वर्षीय गोल्फर ने भी अपनी ट्रॉफियां बेचकर पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है।
आपको🙏 8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी,उनसे आए हुए कुल-4,30,000-Rs आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए,ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है,आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो🏆फिर आ जाएँगी,@narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/wmoJtyObzi
— Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) April 7, 2020
देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है। #IndiaFightsCorona https://t.co/ija18XLrJ2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी साथ ही फंड में सहयोग की रसीद भी साझा की।
अन्य न्यूज़