स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
बेलिंडा ने इनमें से छह जीत शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ हासिल की है जिसमें चौथे दौर में इंडियन वेल्स की गत चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका पर 6-3 6-1 की जीत भी शामिल है।
इंडियन वेल्स। स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने शानदार फार्म जारी रखते हुए गुरूवार को पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। विश्व रैंकिंग में नंबर सात पर रह चुकी बेलिंडा ने कैरोलिना को 6-3 4-6 6-3 से हराकर लगातार 12 मैचों में जीत का सफर जारी रखा। बेलिंडा ने इनमें से छह जीत शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ हासिल की है जिसमें चौथे दौर में इंडियन वेल्स की गत चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका पर 6-3 6-1 की जीत भी शामिल है।
Great finish of the day=> Quarterfinals next💥 @BNPPARIBASOPEN pic.twitter.com/cgayK0ef9U
— Belinda Bencic (@BelindaBencic) March 13, 2019
इसे भी पढ़ें: प्रजनेश ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में बासिलाशविली को हराया
पिछले महीने दुबई में चार साल बाद अपना पहला खिताब जीतने वाली बेलिंडा का सामना फाइनल में जगह बनाने के लिये सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स और दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता एंजलिक कर्बर के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
अन्य न्यूज़