सुनील छेत्री बेंगलुरू एफसी टीम के साथ 2023 तक रहेंगे जुड़े, कप्तान ने ट्वीट कर जताई खुशी
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी के साथ अनुबंध दो साल के लिये बढ़ाया।छेत्री ने कहा कि, मैं बेंगलुरू एफसी के साथ दो अन्य साल के लिये अनुबंध बढ़ाकर वास्तव में खुश हूं। यह शहर अब मेरे लिये घर जैसा है और इस क्लब के सदस्य मेरे लिये परिवार की तरह हैं।
बेंगलुरू। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी के साथ अपना अनुबंध दो साल के लिये बढ़ा दिया है और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की इस टीम के साथ 2023 तक बने रहेंगे। छेत्री 2013 में बेंगलुरू से जुड़े थे और नये अनुबंध के बाद वह क्लब के साथ 10वें सत्र तक जुड़े रहेंगे। इस स्टार फुटबॉलर ने अब तक क्लब की तरफ से आठ सत्रों में 203 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 101 गोल किये है। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी 2013 में क्लब की स्थापना के बाद से ही उसकी अगुवाई कर रहा है और उन्होंने सभी आठ सत्रों में बेंगलुरू की तरफ से सर्वाधिक गोल किये।
🎶 We just don't think you understand... pic.twitter.com/ZLvAoUD2yn
— Bengaluru FC (@bengalurufc) June 20, 2021
इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक में 10,000 प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति, 23 जुलाई से होंगे मुकाबले
छेत्री ने कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी के साथ दो अन्य साल के लिये अनुबंध बढ़ाकर वास्तव में खुश हूं। यह शहर अब मेरे लिये घर जैसा है और इस क्लब के सदस्य मेरे लिये परिवार की तरह हैं। ऐसा लगता है जैसे मैंने कल ही पहली बार क्लब के साथ अनुबंध किया हो और अब तक का सफर खूबसूरत रहा है। ’’ छह बार एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के वर्ष के खिलाड़ी चुने गये छेत्री की अगुवाई में बेंगलुरू एफसी ने 2013 में आई लीग खिताब जीता था। इसके बाद क्लब ने पांच अन्य ट्राफियां जीती जिनमें फेडरेशन कप (2015, 2017), इंडियन सुपर लीग (2018, 2019) और सुपर कप (2018) शामिल हैं।
अन्य न्यूज़