श्रीलंका के युवा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे: मुथैया मुरलीधरन

Sri Lankan youngsters are not performing well says Muttiah Muralitharan
[email protected] । Jul 28 2017 1:49PM

मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की हाल के समय में खराब प्रदर्शन के लिये युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और अस्थिर संयोजन को दोषी ठहराया।

कोलकाता। मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की हाल के समय में खराब प्रदर्शन के लिये युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और अस्थिर संयोजन को दोषी ठहराया। श्रीलंका को अपने इतिहास में पहली बार अपनी सरजमीं पर कमजोर जिम्बाबवे से वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे की टीम ने आठ साल में पहली विदेशी जीत दर्ज की। मुरलीधरन एक कार्यक्रम के लिये मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार श्रीलंका में जिम्बाब्वे से सीरीज हार गये, इसका मतलब है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभा है लेकिन इस समय काफी सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे। काफी सारे खिलाड़ी खेल रहे हैं और हर बार टीम बदल जाती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़