सुषमा स्वराज के निधन से खेल जगत भी हुआ भावुक, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया। स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। कोहली ने ट्वीट किया कि सुषमाजी के निधन से काफी दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि स्वराज हमेशा लोगों के दिलों और जेहन में रहेंगी।
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया। स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। कोहली ने ट्वीट किया कि सुषमाजी के निधन से काफी दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि स्वराज हमेशा लोगों के दिलों और जेहन में रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस समय मेरे पास शब्द नहीं है। वह भारतमाता के लिये समर्पित रहीं। सुषमाजी, आप हमारे दिलोदिमाग में हमेशा जीवित रहेंगी।’’
Deeply saddened by the news of Sushma Ji's demise, may her soul rest in peace. 🙏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) August 7, 2019
I have no words left with me at this point of time. This is Sushma ji's last tweet moment before she left all of us. She truly lived for the motherland INDIA. Sushma ji, you will forever live in our heart and mind. https://t.co/OjOQiJY0hn
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 6, 2019
इसे भी पढ़ें: ऋषभ टीम इंडिया का भविष्य है, हमें उसे समय देना होगा: कोहली
पूर्व खेलमंत्री और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वराज के असामयिक निधन पर शोक जताया। राठौड़ ने ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। अपने 50 बरस के राजनीतिक कैरियर में उन्होंने अपनी ताकत, गरिमा और दयालु स्वभाव से करोड़ों दिलों को छुआ। विदेश मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा ।’’ क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा ,‘‘ मैं अनुभवी राजनेता और भाजपा की मजबूत स्तंभ सुषमा स्वराज जी के निधन से शोक में हूं। हर कोई उन्हें प्यार करता था। वह मौजूदा समय की सबसे मददगार और प्रिय राजनेताओं के रूप में याद रखी जायेंगी । उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनायें। भारत की अपूरणीय क्षति ।’’
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
Shocked at the passing away of my dear Sushma Swaraj Ji. Had the honour of working as the brand ambassador of the 'girl child' campaign under her able guidance and will cherish my personal relationship with her forever. R.I.P. ma'am.
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 6, 2019
इसे भी पढ़ें: PCB ने पाक कोच मिकी आर्थर सहित कोचिंग स्टाफ को किया बर्खास्त
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ सुषमा स्वराज जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें।’’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा ,‘‘ मेरी प्रिय सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध हूं । उनके सक्षम मार्गदर्शन में ‘कन्या’ मुहिम की ब्रांड दूत के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला था । उनके साथ निजी संबंध हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेंगे ।’’ क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा ने भी उन्हें श्रृद्धांजलि दी।
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
अन्य न्यूज़