नडाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पेन ने रूस को हराया
इससे पहले रूबलेव ने राबर्टो बतिस्ता एगट को 3.6, 6.3, 7.6 से हराकर रूस को बढत दिलाई थी। इस साल नये प्रारूप के तहत डेविस कप मुकाबले एक सप्ताह के भीतर एक स्थान पर ही खेले जायेंगे।
मैड्रिड। रफेल नडाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पेन ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने डेविस कप मुकाबले में रूस को हरा दिया। इस साल के आखिर में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रहने वाले नडाल ने कारेन खाचानोव को 6.3, 7.6 से हराकर स्पेन को बराबरी दिलाई। मार्शेल ग्रानोलेर्स और फेलिसियानो लोपेज ने निर्णायक युगल मुकाबले में खाचानोव और आंद्रेइ रूबलेव को 6.4, 7.6 से मात दी।
We're into a decider 😬
— Davis Cup (@DavisCup) November 19, 2019
The world no. 1️⃣ @RafaelNadal squares the tie on Centre Court! 💪#DavisCupMadridFinals https://t.co/u2CyVwMETV
इससे पहले रूबलेव ने राबर्टो बतिस्ता एगट को 3.6, 6.3, 7.6 से हराकर रूस को बढत दिलाई थी। इस साल नये प्रारूप के तहत डेविस कप मुकाबले एक सप्ताह के भीतर एक स्थान पर ही खेले जायेंगे।
इसे भी पढ़ें: रूस ने डेविस कप के पहले मुकाबले में गत चैम्पियन क्रोएशिया को हराया
अन्य मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने कोलंबिया को हराया। वहीं कनाडा ने अमेरिका को और फ्रांस ने जापान को मात दी। अर्जेंटीना ने चिली को और कजाखस्तान ने नीदरलैंड को शिकस्त दी।
अन्य न्यूज़